Headlines
Loading...
Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र घर बैठे 5 दिन में कैसे बनाये ?

Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र घर बैठे 5 दिन में कैसे बनाये ?

 Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र


Name of Post Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र
Short Information - Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र घर बैठे 5 दिन में कैसे बनाये ?

Post Information 

  • Name of Post - Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र
  • Post Category - Internet Cafe
  • State Name - Bihar
  • Helpdesk Email - serviceonline.bihar@gov.in
  • Official Website - https://serviceonline.bihar.gov.in

BiharResearch.Com

ServicePlus | Bihar RTPS

Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र कैसे बनाये ?

Bihar Character Certificate | आचरण प्रमाण-पत्र बनाने के लिए सबसे पहले आपको ServicePlus पर जाना होगा , सबसे ऊपर दायें साइड में Login पर क्लीक करना होगा , आपको अपने Login ID से लॉग इन कर लेना है 

लॉग इन करने के बाद क्या करें 

लॉग इन करने के बाद आपको Apply for service , मेनू में View all available services पर क्लीक करना है , जिसमें सभी Services दिखाई देगा , आपको Search Box में Character Certificate Search करना है और Issuance of Character Certificate पर क्लीक करना है , यहाँ पर आपको आवेदक का विवरण / Details of Applicant का जानकारी भरनी है ।

आवेदक का विवरण / Details of Applicant कैसे भरें 

आवेदक का विवरण / Details of Applicant पेज पर आपको प्रमाण पत्र का प्रारूप (भाषा) चुनें / Select Certificate Format का चुनना है , उसके बाद लिंग / Gender का चयन करना है , अगर आप कोई अभिवादन जोड़ना चाहते है तो अभिवादन / Salutation श्री , श्रीमती या सुश्री का प्रयोग कर सकते है अन्यथा उसे खली छोड़ दे , उसके बाद Name of Applicant  में आवेदक / आवेदिका का नाम अंग्रेगी में लिखना है , इंग्लिश में नाम लिखने पर हिंदी में आवेदक का नाम आपने आप लिखा जायेगा , अगर हिंदी में आवेदक का नाम नहीं आता है तो आपको आपने से हिंदी में लिख लेना है , ठीक इसी प्रकार Name of Father / पिता का नाम, Name of Mother / माता का नाम को भी भर लेना है अगर आवेदिका का शादी हो चूका है तो Name of Husband / पति का नाम को भी भर लेना है अन्यथा उसे खली छोड़ देना है , आवेदक का मोबाइल संख्या / Mobile No. of Applicant (Required for delivery of Certificate through Download Link in SMS) में आवेदक का मोबाइल नो. और आवेदक का ईमेल / Email of Applicant (Required for delivery of Certificate as attachment in Email) ईमेल भर देना , इस पर otp तो नहीं आता है फिर भी अगर आप आपको Mobile No. और ईमेल भर देना है , जिससे आवेदन करने के बाद आवेदन न. और Certificate बन जाने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल पर आपको Certificate मिल सके ।

आवासीय पता / Residential Address

अब आपको आवेदक का आवासीय पता / Residential Address को भरना है , जिसमे पहले आपको आवेदक का राज्य / State पहले भरा हुआ मिलेगा , आपको आवेदक का जिला / District, अनुमंडल / Sub-Division, प्रखंड / Block को चुन लेना है , आपको Village / Town (ग्राम / मोहल्ला),Post Office (डाक घर), को English तथा हिंदी में भर लेना है , उसके बाद  वार्ड संख्या / Ward No. और  पिन कोड / Pin Code को भर लेना है 
अब आपको स्थानीय निकाय का प्रकार / Type of Local Body में ग्राम पंचायत / Village Panchayat, नगर निगम / Municipal Corporation, नगर परिषद / Municipality या नगर पंचायत / Town Panchayat में किसी एक को चुन लेना है जो आपका स्थानीय निकाय है ।

वर्तमान पता / Present Address

अगर आवेदक का वर्तमान पता / Present Address और आवासीय पता / Residential Address एक है तो आपको ऊपर जैसा / Same as Above वाले box को टिक कर देना है , जिससे वर्तमान पता / Present Address अपने आप भर जायेगा , अगर आपका वर्तमान पता / Present Address और आवासीय पता / Residential Address अलग है , तो फिर से वर्तमान पता / Present Address को भर लेना है, उसके बाद आवेदक का जो भी नजदीकी थाना / Police Station हो, उसको चुन लेना है , उसके बाद आवेदक का फोटो / Photograph of applicant में आवेदक का फोटो अपलोड करना है उसके निचे आवेदक का पेशा / Profession में किसी एक का चयन कर लेना है ।

आवेदन का उद्देश्य / Purpose of Application

अब आपको आवेदक का आवेदन का उद्देश्य / Purpose of Application में आवेदन का उद्देश्य का चयन कर लेना है , जिस कार्य के लिए आवेदक आवेदन करना चाहता है ।
  • पासपोर्ट हेतु आवेदन / Application for passport
  • शस्त्र लाइसेंस / Arms license
  • सार्वजनिक उपक्रमों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लाइसेंस, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी इत्यादि के लाइसेंस / Various types of licenses related to public sector undertakings, licenses of petrol pump, gas agency, etc.
  • विभिन्न सरकारी विभागों/निगमों/निकायों में संविदा/ठेका पर काम / Work on bid/contract in various government departments/corporations/bodies
  • बैंक अथवा सरकारी संस्थाओं से ऋण लेते समय इस आशय की सूचना दिया जाना / Intimation while taking loan from bank or government institutions.
  • सरकारी सेवा में स्थाई/अनुबंध के आधार पर नौकरी / Government service on permanent/contract basis
  • किसी भी प्रकार के सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले एन०जी ०ओ०/संस्था में ऐसे व्यक्ति के पदधारक होने पर सरकारी सहायता या कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर विचार करना / Consideration of providing government assistance or contract to person posted in any type of government aided NGO/organization
  • अन्य कोई कार्य जिसके लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन को आवश्यक समझा जाए / Any other work for which Police Verification Report may be considered necessary by the competent authority 

पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण / Domicile Details of last 2 years

अब आपको आवेदक का पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण / Domicile Details of last 2 years को भरना है जहाँ आवेदक पिछले 2  वर्षों से रह रहा है ।

स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration

स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration में आपको कुछ नहीं करना है , इसमे पहले से टिक लगा होगा ।

Additional Details

Additional Details भी पहले से आपके पते के अनुसार पहले भरा होगा , इसमे भी आपको कुछ नहीं करना है ।

Word verification

Word verification में  आपको जो Word इमेज में दिखाई दे रहा है उसको भरना है उसके बाद Submit पर क्लीक कर देना है । 
Submit करने के बाद एक नए पेज पर आ जायेंगे , जिसमे आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी दिखाई देगा जिसमे आपको एक बार सभी जानकारी देख लेना है अगर कुछ त्रुटी हो तो Edit पर क्लीक कर के उसको सुधर कर लेना है , उसके बाद Attach Annexure पर क्लीक करें । 

ATTACH ENCLOSURE(S)

ATTACH ENCLOSURE(S) में आधार कार्ड को अपलोड करें , उसके बाद फिर से सभी जानकारी दिखाई देगा , सभी जानकारी एक बार फिर से मिला लेना है सभी जानकारी सही रहने पर फाइनल सबमिट कर देना है ।




Important Links

0 Comments: